Monday, April 29, 2024
No menu items!

फिनो बैंक संचालक ने पुलिस को दी थी लूट की फर्जी सूचना

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा सम्भल शाह निवासी फिनो बैंक संचालक द्वारा पुलिस को दी गई लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यह खुलासा किया गया। घटना के सम्बन्ध में उक्त गांव निवासी संतोष वर्मा उर्फ गोलू का कहना था कि वह गुरूवार की रात लगभग 9 बजे रूधौली बाजार से निमन्त्रण में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहा था कि नहर की पुलिया के पास 3 अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर 90 हजार रुपए छीन लिये तथा बाइक की चाभी और मोबाइल भी छीनकर खेत में फेंक दिये।
शुक्रवार की सुबह उसके भाई अरूण वर्मा द्वारा लूट की सूचना पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया और महज कुछ ही घण्टों में अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सक से पूछताछ के उपरांत लूट की मनगढ़ंत फर्जी सूचना का पर्दाफाश कर दिया। अपनी ही मनगढ़ंत कहानी में फंसकर गोलू ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular