Monday, April 29, 2024
No menu items!

दैनिक आइडियल इण्डिया का प्रथम स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

पूर्वांचल से कई जनपदों से आये पत्रकारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी
अजय पाण्डेय
जौनपुर। आइडियल इंडिया न्यूज़ ग्रुप द्वारा संचालित हिंदी दैनिक समाचार पत्र “आइडियल इंडिया” का प्रथम स्थापना दिवस कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में तमाम जनपदों से आए संपादकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या से पधारे वरिष्ठ पत्रकार मनोज मौर्या ने किया। मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा सुनील कुमार, दीवानी न्यायालय के मध्यस्थता अधिकारी डॉ दिलीप सिंह, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह, आजमगढ़ से पधारे मुख्य संपादक संजय पांडेय सहित कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं पत्र के संरक्षक सीडी सिंह को माल्यार्पण करके अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में समाचार पत्र निकालना, वह भी दैनिक समाचार पत्र, बहुत ही साहसिक एवं संघर्ष पूर्ण कार्य है। पत्रकार और समाचार पत्र एक—दूसरे के पूरक होते हैं। जिस तरह से पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य है, उसी प्रकार समाचार पत्र निकालना और प्रकाशित करते रहना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार ने ‘आइडियल इंडिया” समाचार पत्र के प्रथम स्थापना दिवस को इतने अच्छे ढंग से मनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इतना अच्छा कार्यक्रम यदि प्रथम स्थापना दिवस पर किया जा रहा है तो इससे लगता है कि “आइडियल इंडिया” की टीम बहुत ही सशक्त एवं उत्साही है।
इसी क्रम में डॉ दिलीप सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. सीडी सिंह, आद्या प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रमुख संपादक संजय पांडेय ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि हम लोग जितने लगन और मेहनत से इस समाचार पत्र को जौनपुर जनपद से प्रारंभ होने के बाद आज पूरे भारत के कोने कोने में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, भविष्य में भी हम लोग उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ तन मन धन से लगे रहेंगे।
इस अवसर पर 5 संपादक, 2 चिकित्सक सहित कुल 25 प्रतिभाओं का “प्रतिभा सम्मान” प्रशस्ति पत्र के साथ माल्यार्पण करके किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में रामजी जायसवाल समूह सम्पादक, राकेशकान्त पांडेय सम्पादक, जय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, डा आरपी विश्वकर्मा राष्ट्रीय महासचिव इजा, डा. उत्तम गुप्ता वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ, राजनेत यादव प्रधानाध्यापक आजमगढ़, जयचंद वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी, संतोष नागर वरिष्ठ पत्रकार सोनभद्र, अवधेश मिश्र, एजाज अहमद, रतन लाल मौर्या, मार्कंडेय तिवारी हैं। इसी क्रम में नगर पालिका चुनाव में सभासद चुनी गयीं पत्रकार डा. सुषमा श्रीवास्तव को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अयोध्या के मनोज मौर्य, राजेश कपूर, मो. मुफीद आलम, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, सोनभद्र के विवेक पांडेय, अनुपम चौबे, भूपेंद्र सिंह, साहिल पांडेय आदि पत्रकारों ने भाग लिया। साथ ही ओम प्रकाश गुप्ता, डा. सूर्यबली शास्त्री, अनुपम श्रीवास्तव, कौशलेंद्र गिरी, इंद्रदमन उपाध्याय, राजकमल मिश्रा, सुनील मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, जुबेर अहमद, वीरेंद्र चौहान, राम नारायण दुबे, नंद लाल सिंह, गिरजा शंकर मिश्र सहित सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों ने संचालन कर रहे आइडियल इंडिया के संपादक डॉ प्रमोद वाचस्पति को सम्मान के रूप में फूल—मालाओं से लाद दिया। जिला सचिव एजाज अहमद ने समापन की घोषणा करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular