Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी: मनमोहन

जौनपुर। नगर से सटे हरबसपुर—फूलपुर में स्थित नानक पब्लिक स्कूल जिले का अतुलनीय स्कूल है जो क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ आर्थिक रूप सहित अन्य सुविधाओं से लाभान्वित करते रहा है| इसी कड़ी में सन् 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुनः बहुत सारी सुविधाएं देने के लिए अग्रसर है| कक्षा 3 से 9 एवं 11 में प्रवेश के लिए एक खुली परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए है। जो प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, वह भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा 26 मार्च को स्कूल में होगी। प्रवेश परीक्षा में किसी भी बोर्ड से संबंधित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उक्त बातें विद्यालय के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। साथ ही आगे बताया कि परीक्षा में 90% से ऊपर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। परीक्षा के प्रतिभागी स्कूल में नि:शुल्क फार्म लेकर 25 मार्च तक अवश्य रूप से जमा कर दें। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी 26 मार्च को सुबह 9:30 बजे स्कूल में रिपोर्ट कर जाय। परीक्षा हिंदी, गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट है तथा परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular