Monday, April 29, 2024
No menu items!

मुख्य मार्ग पर नाले का गंदा पानी बहने से हो रही दुर्गंध

  • जल भराव होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का भय

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए समय-समय पर तमाम प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन कर उसको बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर संक्रमण से फैल रही बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए गाँव के गली-गली में जन-जागरूक कर रही है। लेकिन खेतासराय थाना क्षेत्र के एक ऐसा चौराहा जहाँ खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ा रही है। जिसको जिम्मेदार कोई सुधि नहीं ले रहा है। बता दें कि क्षेत्र के मानीकला एजेंसी चौराहा पर काफी दिनों से जल जमाव हुआ है। जिससे दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि जल जमाव होने के कारण गुजरने वाले लोग नाक बंद करके गुजर रहे है। इतना ही बल्कि यहाँ के दुकानदारों में संक्रामक फैलने का भय बना हुआ है। जिससे सरकार द्वारा मुख्यधारा की योजना की धज्जियां उड़ रही है। जिसका सुधि लेने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है। इस तरह से क्षेत्र के उक्त चौराहे पर संचारी अभियान का मखौल उड़ रहा है। एक तरफ जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँव-गाँव दस्तक देकर संक्रमक सम्बन्धी बीमारियों को बचाने का जमीनी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में उक्त चौराहे पर इन सब पर पानी फेरा जा रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यहाँ पर को सफाई कर्मी नहीं है, यदि है तो नियमित सफाई क्यों नहीं कर रहा है। या किसी सफेदपोश का करीबी है। इसके अलावा जिम्मेदार इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे है। अब देखना है इस मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार समस्या का निदान कराते हैं या फिर इस तरह से लोग झेल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular