Monday, April 29, 2024
No menu items!

समाजसेवी भानु प्रताप की पुण्यतिथि नि:शुल्क शिविर आयोजित

केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। समाजसेवी भानु प्रताप सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर ऊषा-भानु फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन जफराबाद बाजार के नासही मोहल्ले में हुआ। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने होमियोपैथिक के जनक सैमुअल हैनिमैन चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
तत्पश्चात संस्था के सचिव/प्रबंधक डा०सत्येन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा विगत में किए गए सामाजिक कार्यों को बताया। मुख्य अतिथि प्रमोद बरनवाल ने कहा कि ऊषा-भानु फाउंडेशन द्वारा समाज हित में किया गया कार्य सराहनीय है। आयोजक डा० सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में जगह-जगह होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर लगाकर रोगियों को लाभ पहुंचाया जाना बहुत ही सुन्दर कार्य है, यह दवा हानि रहित, सस्ती एवं सर्वसुलभ है।
कैम्प में 350 से ज्यादा लोगों को दवाएं वितरित की गई। साथ ही चेचक रोधी दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से डा० प्रदीप श्रीवास्तव, डा० बी०डी० पाण्डेय, डा० एस०ए० रिजवी, डा० शिव कुमार सेठ, राजेन्द्र प्रसाद यादव, बी०डी० शर्मा, संजय कुमार, अनिल सोनकर, महेंद्र विश्वकर्मा, संदीप सेठ, जुम्मन शेख, नेहाल कुरैशी, आमिर खान, तारिक़ अली, प्रेमचन्द्र, शमशाद खान आदि रहे।अन्त में डा० सत्येन्द्र सिंह ने आए हुए सभी लोगों एवं सहयोग करने वालों का आभार जताया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular