Monday, April 29, 2024
No menu items!

गांधी जयन्ती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • निःशुल्क कैम्प में 287 मरीजों का उपचार करके दी गयी दवा

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। बापू और शास्त्री जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम मनाया गया। इस क्रम में अल-इरदीश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां भारी संख्या में आये मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया। खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित अशरफपुर उसराहटा गांव में ज़ेड.के.एम. मंजिल अशरफ़पुर उसरहटा में सोमवार को बापू और शास्त्री की जयन्ती पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी हाफिज वसीम अहमद ने फीता काटकर किया।

तत्पश्चात बताया कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास तक समाज में उपलब्ध सेवाएं पहुँचनी चाहिए, के उद्देश्य से बापू और शास्त्री के जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में क्षेत्र के दूर-दराज से पहुँचे मरीजों का भारी भीड़ एकत्र हो गयी। कैम्प में कुल 287 मरीजों का निःशुल्क जांच-परीक्षण कर उपचार करते हुए दवा दी गयी। साथ ही मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में मो0 फैसल कय्यूम अहमद, मो0 सुहेल मंसूर अहमद आरिफ,
ड़ा0 चंद्रकला, संगम कुमार, मंजू आदि उपस्थित रहे। अंत में आयोजक ड़ा0 अबु उमर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular