Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सौ दिन होगा करंजाकला के गरीबों का नि:शुल्क आपरेशन व उपचार

लक्ष्मी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज आरा में डा. संदीप ने की घोषणा
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम, लोगों ने सराहा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक के आरा राजपत नगर के लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज वार्षिकोत्सव मना जहां भाजपा नेता व चिकित्सकों ने सौ दिन तक करंजाकला ब्लॉक के लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन उपचार का संकल्प दिलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार ने कहा कि स्वास्थ सेवा सबसे बड़ा धर्म है। डॉक्टर धरती पर दूसरे भगवान के रूप होते हैं। चिकित्सा सेवा में भी छात्र-छात्राएं अपने जिले प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं और देश के कोने—कोने में स्वास्थ सेवा दे रहे हैं। इस कॉलेज से भी भारी संख्या में चिकित्सक निकलेंगे और जनहित मे काम करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने कहा कि इस कॉलेज ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया है जिसके चलते दूरदराज लोगों को पढ़ने नहीं जाना पड़ता।
इस दौरान अतिथियों के समक्ष कॉलेज के प्रबंधक डॉ संदीप मोर्य ने संकल्प लिया कि वह कुत्तुपुर स्थित अपने लक्ष्मी हास्पिटल से करंजाकला ब्लॉक के सभी जरूरतमंदों व गरीबों का 100 दिन तक ऑपरेशन भर्ती ओपीडी उपचार नि:शुल्क करेंगे। सिर्फ जांच व दवा का भुगतान उन्हें वहन करना होगा जिसकी अतिथियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने सराहना किया।
इस दौरान पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र—छात्राओं ने ग्रुप डांस, नाटक, डबल डांस, गीत संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका लोगों ने सराहना किया। इस अवसर पर श्याम कन्हैया सिंह, डॉ केसी मौर्य, डॉ महेंद्र प्रताप, सुशील सिंह, राकेश यादव, अनिल यादव, रमेश यादव, गुलाब पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular