Sunday, April 28, 2024
No menu items!

आरोग्य शिविर में 530 पशुओं का हुआ नि:शुल्क उपचार

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव में मगलवार को पशुपालन विभाग विकास खंड (सोंधी) की तरफ से दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 530 पशुओं में स्वास्थ्य प्रशिक्षण करके पशुपालकों को दवा वितरित की गई। प्रधान प्रतिनिधित्व अमरजीत सिंह ने गया को माला पहनाकर गुड़ खिलाने के बाद किया।
मेले के आयोजक पशु प्रभारी चिकित्सक डॉ0 विपिन कुमार ने बताया कि पशुओं को इलाज कर दवाएं वितरित की गई तथा पशुओं को रख रखाव के संबंध में विभिन्न जानकारी दी गई मेले में पशुपालकों को कीड़ी की दवा कैल्शियम मिनरल मिक्सर सहित अनेक संबंधित दवाई वितरित की गई। साथ ही पशुओं के बांझपन पीपीआर एचएस वैक्सीन पशु बीमा के बारे में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संजय कुमार, महमूद अहमद, जयराम गौतम, कैलाश यादव, भूपेंद्र, राजेश यादव, दिनेश सिंह, पूर्व प्रधान विनोद यादव, रामचेत यादव, कैलाश सिंह सहित भारी मात्रा में पशुपालक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular