Monday, April 29, 2024
No menu items!

113वें जन्मदिवस पर सपाजनों ने लोहिया जी को किया याद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरूवार को डा. राम मनोहर लोहिया के 113वें जन्मदिवस गोष्ठी का आयोजन किया जहां अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ भी अपने विरोधियों के मध्य में अपार सम्मान हासिल किया देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद कई ऐसे नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राम मनोहर लोहिया। श्री यादव ने बताया कि जय प्रकाश नारायण ने देश की राजनीति को स्वतंत्रता के बाद बदला तो राम मनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, राकेश मौर्या, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, शिवजीत यादव, आरिफ हबीब, इरशाद मंसूरी, निजामुद्दीन, जगदीश प्रसाद मौर्या, कृष्णा यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular