Monday, April 29, 2024
No menu items!

अहिंसा दिवस के रूप में मनायीगयी गांधी जयन्ती

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका शीर्षक था वर्तमान सामाजिक आर्थिक परिप्रेक्ष्य में गाँधी की प्रसंगगिकता। प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किया। गांधी के विचारों से आत्मसात होने की जिज्ञासा थीं। कार्यक्रम की शूरूआत राष्ट्रध्वज फहराकर एवं राष्ट्रगान से हुई। प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम व शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रतियोगिता में शाहीन बानो, अब्दुर्रहमान, गुलिस्ता बानो, मोहित कुमार, रिंका, अदिति, विधि सोनी, शिवांगी, प्रतिभा, अंजलि, सूर्य प्रकाश, डॉ. अनामिका पांडेय, ओम प्रकाश चौरसिया, पीयूष श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में अपने कर्तब्य का बोध होना ही गांधी के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। प्राचार्य डाॅ. तबरेज आलम ने कहा कि गांधी के मानवतावादी दृष्टिकोड की वर्त्तमान परिवेश में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, रियाज़ अहमद, सुनीता जी, डॉ. संजय, डॉ. भास्कर, गीता देवी, रामचंद्र, डॉ. विनय कुमार, शिवचरन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular