Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जातीय जनगणना कराने का कार्य करे सरकार: अरविन्द

  • सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संजय शुक्ला
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भाजपा की योगी और मोदी सरकार ने ओबीसी को उनका हक अधिकार पूरी तरह से नहीं देना चाहती। इसलिए अब सरदार सेना सामाजिक संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार है। पूरे ओबीसी समाज से अपील करते हुए कहा कि अब हमें और आपको मिलकर लड़ना होगा, ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान मांग किया गया कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना कराने का कार्य सरकार करे, ताकि लोगों को उनका हक अधिकार उनके संख्या के अनुसार मिल सके।

साथ ही ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिये भी उनके आबादी के अनुसार सभी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित किया जाय। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार जो निजीकरण कर रहा है, उसको तत्काल रोकते हुए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का कार्य करे, ताकि लोगों को उनका हक अधिकार मिल सके। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो सरदार सेना आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा। इस दौरान अवधेश मौर्य एडवोकेट, विपिन पटेल, मुलायम, रवि प्रकाश पटेल, विमलेश पटेल, राकेश पाल, यशवंत कुमार, राजकुमार सिंह, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular