Monday, April 29, 2024
No menu items!

डाल्हनपुर में ग्राम पंचायत चौपाल का हुआ आयोजन

  • पूर्व सरकार में योजनाओं का लाभ नहीं पाते थे गरीब: राज्यमंत्री

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला डा़ल्हनपुर बीआरसी में गांव की समस्या गांव में समाधान का कार्यक्रम के आयोजन में प्रदेश के उद्दान एवं कृषि निर्यात, आयात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं जिलाधिकारी अनुज झा को प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया।
प्रदेश के उद्यान एवं कृषि निर्यात, आयात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि इसके पहले सरकार में कोई मंत्री, विधायक, सांसद दिखाई नहीं देते थे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सरकार द्वारा जनता को जो सुविधा दी जा रही है, वह जनता तक पहुंच रही है, इसीलिए गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल का कार्यक्रम हर गांव में किया जा रहा है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवक कल्याण विभाग) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को पहले पैसा के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा था। ऐसे में सरकार एक नई योजना बनाई जिसमें आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज हो सके। धन्यवाद ज्ञापन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोशन श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, सीएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल, सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत रमेश यादव, मंडल महामंत्री दीपक सिंह, प्रशांत, नीतू साहू, नागेंद्र यादव, रमेश चंद्र यादव, उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular