Monday, April 29, 2024
No menu items!

एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में भव्य कार्तिकोत्सव आयोजित

  • अव्वल छात्र—छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में कार्तिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय में संस्कृत श्लोक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। माँ दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, डाॅ राममनोहर लोहिया स्कूल, संतगुरूपद, एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर एवं बाबतपुर सहित अन्य विद्यालयों ने भाग लिया।

विद्यालय के प्रबन्धक विश्वतोष नारायण सिंह एवं निर्देशिका डा. नम्रता सिंह तथा प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने मां सरस्वती एवं बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय में आए संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता के निर्णायक डा. नीरज मिश्र एवं अखिलेश चंद्र पाठक एवं रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डा. नम्रता सिंह एवं नूतन पाण्डेय ने प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान की घोषणा की। श्लोक प्रतियोगिता में प्रथम पल्लवी यादव कक्षा3 एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, द्वितीय स्थान शुभांगी तिवारी कक्षा 6 होली चाइल्ड एकेडमी, तृतीय स्थान अद्विका सिंह कक्षा 3 रिजवी लर्नर्स एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राम मनोहर लोहिया, द्वितीय शहाना इण्टरनेशनल, तृतीय स्थान एस.एस. पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता में भाग लिये प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि छात्र-छात्राओं के कौशल व प्रतिभा को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक अवसर प्रदान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular