Monday, April 29, 2024
No menu items!

जीआरपी जवानों ने शातिर चोर को पकड़ा

अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा रेल में बढती लूट/चोरी तस्करी की घटनाओं के रोकथाम हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एवं थानाध्यक्ष के निर्देशन में 30नि0 सुनील कुमार मय हमराही के साथ विशेष सतर्कता बरतते हुये चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन जफराबाद पर प्लेटफार्म संख्या 4 से एक युवक के कब्जे से चोरी की एक मोबाइल व चोरी का सामान के बिक्री का नगद 1120 रुपया बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है।
धारा 379/411 भादंवि व धारा 380/411 भादंवि का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त की गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु न्यायालय भेजा गया। इनकी गिरफ्तारी से निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगेगा। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक सचिन सेठ पुत्र विष्णु सेठ निवासी साहुपुरी (बकरा) धाना मुगलसराय जिला चन्दौली है। अपराध करने का तरीका अभियुक्त द्वारा आने जाने वाली ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों के सामान और आभूषणों की चोरी करना। गिरफ्तारी/बरामदगी वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार चौकी प्रभारी जफराबाद धाना जीआरपी जौनपुर, हे0का0 उपेन्द्र मालवी चौकी प्रभारी जफराबाद थाना जीआरपी जौनपुर, भगवान राम थानाध्यक्ष थाना जीआरपी जौनपुर शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular