Monday, April 29, 2024
No menu items!

कांग्रेस के खिलाफ सभी प्रखण्डों में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

सोनू गुप्ता
जौनपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी गुट से करते हुए सत्ता में आने पर बजरंग दल को बैन करने की जो बातें कही गयी, उसके विरोध स्वरूप पूरे भारत वर्ष में बजरंग दल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के कड़ी में जिला मछलीशहर के सभी प्रखंडों में श्री हनुमान चालीसा पाठ करते हुए ऐसे सनातन विरोधियों को कड़ा संदेश देने का कार्य किया गया।
जिला संयोजक सत्या शुक्ला के निर्देशन जिला बलोपासना प्रमुख बृजेश पांडेय एवं अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता बंधुओं के सहयोग से प्रखंड मछलीशहर संयोजक अतुल प्रखंड बरसठी फागू लाल पांडेय, प्रखंड रामनगर संयोजक सोनू गुप्ता, प्रखंड रामपुर संयोजक मोहित शुक्ला, प्रखंड मड़ियाहूं संयोजक आकाश, प्रखंड मुंगरा संयोजक धीरेंदर, प्रखंड सुजानगंज संयोजक अवधेश, प्रखंड बदलापुर संयोजक शुभम, प्रखंड महराजगंज संयोजक आशीष, नगर मुंगरा एवं मछलीशहर संयोजक राहुल एवं आकाश के नेतृत्व में सभी प्रखंडों के पदाधिकारी बंधुओं के सहयोग से पूरे जिले में कार्यक्रम ‘कुमति निवार सुमति के संगीं।’ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। जिलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, जिला मंत्री विशंभर दूबे, जिला उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय कार्यक्रम मार्गदर्शन में रहे। जिला सह मंत्री डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह सनातनी द्वारा सभी बजरंग दल कार्यकर्ता बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन धन्यवाद किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular