Monday, April 29, 2024
No menu items!

आजादी के पहले से बसे लोगों के आशियाने को तोड़ दिया गया: श्रवण जायसवाल

मकानों/दुकानों को तोड़कर मुआवजा नहीं दिया गया, ठण्ड में बेघर किये गये लोग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने डीएम को ज्ञापन सौंप की मुआवजे की मांग
जौनपुर। आजादी के पहले से बसे नगर के मण्डी अहमद खां के निवासियों के तोड़े गये मकान/दुकान एवं मकान का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त मोहल्ले में तोड़े गये मकान/दुकान के मुआवजे के लिये प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा गया लेकिन अभी तक पीड़ितों के मुआवजे की निर्धारित धनराशि उनको नहीं मिल पायी। पीड़ितों के अनुसार अधिकारियों ने यह भी कहा था कि जांच कर मुआवजे की राशि तय कर दी जायेगी लेकिन अभी तक उक्त विषय पर प्रशासन की तरु से कोई भी इस तरह के सकारात्मक संदेश नहीं मिल पाये हैं कि मुआवजा दिया ही जायेगा। व्यापारी नेता श्री जायसवाल ने कहा कि प्रशासन के तानाशाही के बल पर जिस प्रकार बगैर मुआवजे की राशि तय किये लोगों के मकानों/दुकानों को ठण्ड के इस समय मौसम में तोड़ दिया गया है, यह मानवता के विपरीत है। इस प्रकार की क्रूर मानसिकता वाले प्रशासनिक अधिकारियों को व्यापार मण्डल चेतावनी देता है कि अगर समय रहते मुआवजे की राशि तय कर पीड़ितों को उपलब्ध नहीं करायी गयी तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अमरनाथ मोदनवाल, संजीव साहू, नितेश साहू, जीशान खान, धर्मेन्द्र सोनकर, सुनील चौरसिया, राजेश कुमार, नेहाल अहमद, मेंहदी हैदर, गोविन्द गुप्ता, रियाजुद्दीन, राकेश गुप्ता, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, महेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, विशाल, राम प्रसाद अग्रहरि सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular