Monday, April 29, 2024
No menu items!

नौ दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ एवं राम कथा में उमड़ी भारी भीड़

19 मार्च को पूर्णाहुति व भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा अनुष्ठान

जौनपुर। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित नौ दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ एवं राम कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देखा गया कि प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक महायज्ञ में उपस्थित भक्तगण संकट मोचन को प्रसन्न करने हेतु 21 कुंडीय हवन में सम्मिलित होकर यज्ञ भगवान को आहूत देकर पूर्ण के भागीदार बने। साथ ही शाम को संगीतमय रामकथा को सुनकर भक्ति भव सागर में गोता लगाकर भाव—विभोर हो गये।
व्यास गद्दी पर विराजमान राघव दास जी महाराज ने संगीतमयी राम कथा सुनाया तो भक्तगण भाव—विभोर हो गये। बताते चलें कि 19 तारीख को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भव्य विशाल भंडारा का आयोजन होगा। आयोजक मण्डल के सदस्य विधू नारायण शुक्ला एवं यज्ञाचार्य आचार्य रविंद्र द्विवेदी ने अपील किया कि नौ दिवसीय अनुष्ठान के पूर्णाहुति पर विशाल भंडारा भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी संजीव शुक्ला, राजीव तिवारी, राज दुबे, राम अभिलाष दुबे, ओम प्रकाश शुक्ला, सुभाष दुबे, अमित आलोक, सत्यम, बड़बडडानंद महाराज, श्याम जी उपाध्याय, विद्यासागर शुक्ल, डॉ मधुकर तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular