Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कई महीनों से फैसले की प्रतीक्षा में सैकड़ों फाइलें

  • अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट का किया बहिष्कार
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी न्यायालय में कई महीनों से सैकड़ों पत्रावलियां फैसले के इंतजार में सुरक्षित रख ली गई हैं लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उन सभी तीन सौ से अधिक पत्रावलियों का फैसला अभी तक नहीं आने से नाराज अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के कार्यशैली की निंदा करते हुए उनके कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं की हंगामी बैठक कई घंटों तक चली।
जिसमें दर्जनों अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उप जिलाधिकारी ने बीते कई महीनों से सैकड़ों फाइलों को फैसले के लिए सुरक्षित कर लिया है लेकिन फैसला नहीं दे रहे हैं जिस पर संघ ने निर्णय लेते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी के न्यायालय का आगामी विजयदशमी तक पूर्णता बहिष्कार किया जाता है और उन्हें सलाह दी जाती है कि इस अवधि में वे लंबित पत्रावलियों पर फैसला जारी कर दें।
अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायिक के कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जाहिर किया और कहा कि यदि उनके अंदर सुधार नहीं आया तो उनके भी न्यायालय का अधिवक्ता मजबूरन बहिष्कार करने पर बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि तहसीलदार अधिवक्ताओं के चेंबर में पहुंचने से पहले ही चंद मिनट में पुकार कर फाइल को खारिज करवा दे रहे हैं जो कि कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। जबकि कई न्यायालयों के एक साथ चलने पर अधिवक्ता दूसरे न्यायालय में भी बिजी रहते हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि फर्देकाम पर पीठासीन अधिकारी को स्वयं लिखना चाहिये लेकिन वह पेशकार के भरोसे छोड़ देते हैं जो कि गलत है। क्योंकि मौके पर देखा जा रहा है कि कोर्ट कुछ आदेश देती है और फर्देकाम पर बाद में पेशकर कुछ और लिख देता है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, केदारनाथ यादव, जगदंबा प्रसाद मिश्र, अशोक श्रीवास्तव, विपिन मौर्य, बृजेश यादव, सुरेश यादव, अनु श्रीवास्तव, विनय मौर्य, विवेक यादव, अशोक मिश्रा, सुशील तिवारी, अमित सिंह, धर्मेंद्र पाल, रतन लाल गुप्ता, रमेश यादव, अजय यादव, अच्छे लाल विश्वकर्मा, आलोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौर्य, सुरेश मौर्य, योगेंद्र नाथ, राजेंद्र यादव, शिव प्रसाद मौर्य, संजय यादव, हरिशंकर यादव, सुशील श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अवनेंद्र दुबे, रामाश्रय द्विवेदी, अमर बहादुर यादव, पवन गुप्ता, आशीष चौबे, रमाशंकर पटेल, राम सिंह पटेल, जितेंद्र यादव, आलोक जायसवाल, अरुण तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, यज्ञ नारायण सिंह, भारत लाल यादव, विकास यादव, इंदू सिंह, हरिनायक तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला, कुंवर भरत सिंह, रमेश सिंह, बाबूराम, सरजू प्रसाद बिंद, लालजी यादव, वीरेंद्र यादव, नागेंद्र श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, लाडली बेगम, कमलेश कुमार, राम सिंह यादव, सतिराम यादव, दयनाथ पाल, दयाराम पाल, दयनाथ पटेल, विकास यादव, केदारनाथ यादव, बाबूराम बौद्ध, सुरेंद्र बहादुर, सुभाष गौतम, संजय मिश्रा, देवेंद्र गौतम, राजकुमार पटवा, जयप्रकाश रजक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, ललित मोहन तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular