Monday, April 29, 2024
No menu items!

अगर पेंशन सरकार नहीं देगी शिक्षक देंगे टेंशन: रामावतार

  • जौनपुर में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षकों को किया गया जागरूक

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि जब शिक्षकों को पेंशन नही तो किसी को पेंशन नही। जो पेंशन की बात करेगा, वह देश पर राज करेगा। अगर सरकार नहीं मानती तो आने वाले चुनाव में इसका जबाब शिक्षक कर्मचारी देंगे। उक्त बातें उन्होंने असम से चलकर वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज शनिवार को अपराह्न पहुचने पर जनजागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही।
सथ ही आगे कहा कि यह सरकार भेदभाव कर रही है। एक तरफ पुरानी पेंशन बन्द करने की बात कह कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है तो दूसरी तरफ न्याय पालिका को पुरानी पेंशन देने की घोषणा कर रही है। यही नहीं, खुद सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री 4—4 पेंशन ले रहे हैं। यह सेवा शर्तों का उल्लंघन है। इसके लिए शिक्षकों को कमर कसकर आर—पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
इसी क्रम में बिहार प्राथमिक शिक्षक के प्रांतीय उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिक्षक संघ के राम अवतार पांडेय ने कहा कि देश के चारो दिशाओं निकले पेशन बहाली रथ का जिस तरह स्वागत व भीड़ उमड़ रही है, सरकार बाध्य होगी। यही नहीं, बिहार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए वहाँ की सरकार तो कमेटी गठित कर पेंशन देने पर जुट गई। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पेंशन खैरात नहीं है। यह कर्मचारियों का सेवा अधिकार है। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित सिंह एवं संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक व धन्यवाद ज्ञापन जिला वरिष्ठ सतीश सिंह ने दिया।
इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, रत्नम तिवारी, उमेश यादव, डा. अखिलेश संतोष, डॉ अनुज, धीरज कश्यप, मनोज सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्य, सरोज कुमार, मुन्ना लाल यादव, दिवाकर चौहान, गिरीश, डा. शैलेश, ऋषिकेश सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। इसके पहले जनपद सीमा पर जलालपुर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

  • जनपदीय कार्यसमिति का हुआ विस्तार


उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर कार्यसमिति का विस्तार प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार पांडेय की उपस्थिति में हुआ जिसमें क्रमशः उपाध्यक्ष राजेश सिंह, उमेश यादव, दिवाकर चौहान, अतुल सिंह, संतोष सिंह, प्रभाकर शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, धीरज कश्यप, महिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, ऑडिटर डॉ अनुज, अकाउंटेंट अजीत प्रताप सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, रामसिंह राव, डा. शैलेश सिंह, शशिबदन उपाध्याय, सुजीत सोनकर, संजय सिंह, विशाल सिंह, सत्यवंत यादव, महिला संगठन मंत्री मीरा रजक, अर्चना सिंह, प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, राजू त्रिपाठी, दिनेश मौर्य, सुनील प्रजापति, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, संतोष राजभर, ऋषिकेश सिंह, इमरान अली का शपथ ग्रहण हुआ। वहीं महिला प्रचार मंत्री पद पर रेखा यादव चुनी गयीं।
समस्त कार्यसमिति को प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। प्रांतीय कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन का संघर्ष अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। आज हम सबको जरूरत है। एकजुट होकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघर्ष करने का आज जो भी पदाधिकारी नवनिर्वाचित हुए हैं, शपथ ग्रहण किए हैं, उनसे उम्मीद है कि आने वाले समय में वह शिक्षकों को अपने साथ छोड़ेंगे और इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को प्रेरित करेंगे।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने प्रांतीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जब भी कोई आह्वान होता है, जौनपुर शिक्षक संघ फॉर्म कम्युनिस्ट शिक्षक साथी सदैव चढ़—बढ़कर हिस्सा लेते हैं। आगामी आंदोलन में भी जौनपुर की भागीदारी पूर्व की भांति ही सशक्त व प्रभावशाली रहेगी। चुनाव कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह व जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया। इस अवसर पर संरक्षक राजीव रत्नम तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह, मुन्ना यादव, गिरीश सिंह, सुधाकर सिंह, सजल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, शशांक मिश्र, अमित सिंह, अरविंद गिरी, शशि प्रकाश सिंह, प्रदीप सूर्या, नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular