Monday, April 29, 2024
No menu items!

भारत व सनातन को बचाना है तो जनसंख्या वृद्धि रोकना होगा: रविन्द्र गुर्जर

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जौनपुर पहुंचा जनसंख्या समाधन फाउण्डेशन
अजय पाण्डेय
जौनपुर। जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन द्वारा नगर के ईशापुर मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सभा का आयोजन हुआ जहां अध्यक्षता रामप्रीति मिश्र फलाहारी महराज एवं संचालन अरविंद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर भारत में जल्द से जल्द लागू किया जाए। हम दो—हमारे दो का नारा बुलंद करने वालों का हौसला कहां गया? हम जोड़ में चलते हैं और शरियत गुने में, आखिर क्यों? भारत में सबसे ज्यादा जिम्मेदार हिंदू ही क्यों? मंदिर, ट्रस्ट द्वारा टैक्स द्वारा सरकार के कोष को मजबूत करने का काम हिंदू करे और उसका दंश भी हिंदू ही झेले, यह कहां तक न्याय उचित है? सरकार का ध्यान आकृष्ट इस ओर कराना चाहते हैं कि आज हमारी जनसंख्या वृद्धि बहुत तेजी से हो रही है। हम चीन को भी पीछे छोड़ चुके हैं परन्तु आर्थिक विकास दर हमारा कम क्यों है?
उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण जनसंख्या वृद्धि है जिसे तत्काल नियंत्रण कानून बनाकर उसे कठोरता से पालन कराने की जरूरत है। देश के अन्य राज्यों की स्थितियां सामने हैं जो हिंदुस्तान के नाम को ही बदलने के लिए तत्पर है। यदि सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून नही बनाती है तो कम्बोडिया, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान आदि देशों में मेरा भारत भी विलीन हो सकता है। अमेरिका, रूस, लंदन, इगलैंड आदि देश की भांति एनआरसी लागू हो। जनसंख्या वृद्धि पर बैन लगाया जय। इन मांगों को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में एक साथ जिला मुख्यालयों पर ११ जुलाई को प्रातः १० बजे धरना—प्रदर्शन करके राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि ८—८ बच्चे पैदा करना हिन्दू राष्ट्र और सनातन संस्कृति के लिए विनाश कारक सिद्ध हो सकता है, इसलिए प्रत्येक सनातनी हिन्दू एकजुट हों और शक्ति प्रदर्शन कर कानून बनाने हेतु सरकार को ज्ञापन देकर उन्हें चेतावनी भी दें कि हम सनातनी हिन्दू एकजुट होकर सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए देश के सभी सनातनी हिन्दू संगठनों और सनातनियों का हम आह्वान करते हैं।
कार्यक्रम में ब्रम्हेश गुर्जर, अंकुश गुर्जर, श्याम बिहारी सेठ, रमेश वर्मा, शिव कुमार त्यागी, शशि साहू, गणेश मोदनवाल, रोहित अग्रहरि, जय प्रकाश श्रीवास्तव, बालकृष्ण साहू, संदीप श्रीमाली, शिमला देवी, सुषमा देवी, सुनीता देवी, अंशिका देवी, शैल साहू, कृष्णकांत साहू, अजय पाण्डेय, अखिलेश सिंह, सुधांशु विश्वकर्मा, आरती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular