Monday, April 29, 2024
No menu items!

डा. अवधनाथ को अनदेखी करना पार्टी को हो सकता है बड़ा नुकसान: रत्नाकर

केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे ने कहा कि एक ऐसी शख्सियत जिनका नाम डा. अवधनाथ पाल है, जो समाजवादी पार्टी के ऐसे ईमानदार कार्यकर्ता रहे हैं जो एक अपनी प्रतिष्ठित नर्सिंग होम पर एक अच्छे डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहे थे। नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी सोच और डा. राम मनोहर लोहिया के विचारों से ओत—प्रोत होकर समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कई बार जिला उपाध्यक्ष, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, कई जनपदों के जिला प्रभारी, पूर्व में जिलाध्यक्ष, प्रदेश संगठन एवं वर्तमान में जिलाध्यक्ष के रूप में अपने कार्यों से समाजवादी विचारधारा के लोगों में जहां एक मजबूत नेता के रूप में लोकप्रिय हुए, वहीं अदर ओबीसी नेतृत्व के रूप में जनपद के साथ पूरे पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि प्रदेश में उनकी पकड़ एवं लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता।
श्री चौबे ने कहा कि ऐसी स्थिति में जहां 2024 का चुनाव देश के लिए दिशा और दशा बदलने का चुनाव है और पार्टी को अदर ओबीसी को अपने पक्ष में मिलाने की अत्यंत आवश्यकता है, वहीं जिलाध्यक्ष बनाए गए डॉ अवधनाथ पाल जो अदर ओबीसी के नेता हैं, को हटा दिया गया। निश्चित तौर पर कहने में गुरेज नहीं कि अदर ओबीसी काफी आहत हुए हैं जिससे आने वाले समय में पार्टी का नुकसान होने का पूर्णतया अंदेशा है। राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पार्टी हित में निवेदन करना है कि जिलाध्यक्ष के रूप में डॉ अवधनाथ पाल को पुनः स्थापित करते हुए संगठन चलाने की जिम्मेदारी दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular