Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अवैध टैक्सी स्टैण्ड एवं रोड अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला अभियान, मचा हड़कम्प
अजय पाण्डेय
जौनपुर। यातायात विभाग द्वारा 10 दिवसीय अभियान का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा जहां क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, दो पहिया वाहन पर दोनों सवारी पर हेलमेट को लेकर और अवैध टैक्सी स्टैंड, रोड पर डग्गामार वाहनों सहित अन्य वाहनों द्वारा अतिक्रमण करने वाले वाहनों की खैर नहीं। अभियान सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहा है जिसमें संभागीय परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी स्मिता वर्मा एवं यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला मयफोर्स नगर के जेसीज चौराहा से वाजिदपुर रोड, ओलन्दगंज, रोडवेज, पटेल हॉस्पिटल तक सड़कों पर वाहन खड़ा करना दंडनीय अपराध माना जाएगा, क्योंकि जेसीज चौराहे के दोनों ओर पार्किंग जोन बनाया गया है। यदि गाड़ियां उसमें न खड़ी करके कोई भी वाहन स्वामी सड़कों पर गाड़ी खड़ी करता है तो उनको सीज या चालान किया जा सकता है।
बताते चलें कि अवैध टैक्सी स्टैंड के रूप में डग्गामार वाहन सड़कों पर लगाकर सवारी भरने और जाम लगाने का आए दिन शिकायत होने के कारण यातायात प्रभावित होता है जिसके लिए यातायात विभाग एवं संभागीय परिवहन विभाग मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया है। पूछे जाने पर बताया गया कि ओवर स्पीड, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, हेलमेट, सीट बेल्ट, क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का यह अभियान 16 से 26 मई तक चला जिसमें अब तक दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों हेलमेट और ओवर स्पीड हेल्प हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर लगभग 2000 से अधिक चालान किए गए जबकि अवैध टैक्सी स्टैंड सड़कों पर अतिक्रमण अन्य कारणों से छोटी बड़ी गाड़ियों को मिलाकर लगभग 25 सौ गाड़ियों का चालान किया गया है।
यातायात निरीक्षक श्री शुक्ल ने बताया कि यह अभियान बहुत जोर से शोर से चलाया जा रहा है। इसके लिए ऊपर से आदेश है जिसमें विभाग को प्रतिदिन लिखित सूचना देनी होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में नगर परिसीमन में आने वाले लगभग सभी चौराहों पर उपनिरीक्षक एवं आरक्षी मय गार्ड लगाकर कार्यवाही की जा रही है। श्री शुक्ल ने कहा कि अतिक्रमण टैक्सी स्टैंड, दो पहिया वाहन पर दोनों सवारी हेलमेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना दंडनीय अपराध है।
अभियान के सहयोगियों में उपनिरीक्षक शिव चन्द यादव, दीना यादव, कंतू राम पाल, आरक्षी पीएन सिंह, विपिन सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रोशन लाल, जय नारायण यादव, जुल्फकार अली, सत्यानन्द तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार सहित होमगार्ड, पीआरडी के जवान शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular