Sunday, April 28, 2024
No menu items!

भगवान गणेश, मां लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमाओं का शक्ति कुण्ड में हुआ विसर्जन

  • डा. हर्ष विक्रम व डॉ. इरफान ने हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा का किया शुभारम्भ
  • श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में मंगलवार की रात महासमिति से संबंध समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया। मां लक्ष्मी, भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। इसके पहले नगर के अहियापुर मोड़ पर सभी प्रतिमायें कतारबद्ध तरीके से एकत्रित हुई। शोभायात्रा का शुभारम्भ डा. हर्ष विक्रम सिंह एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इरफान खान ने शोभायात्रा में खड़ी प्रथम प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए हरी झण्डी दिखाकर किया। यहां से शोभायात्रा चलकर सब्जी मण्डी होते हुए कोतवाली चौराहे पर पहुंची यहां निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा एवं झांकी का अवलोकन किया गया।

साथ ही महासमिति के संरक्षक डॉ. राम नारायण सिंह, रामजी जायसवाल एवं चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने स्वागत किया। इसके बाद शोभायात्रा कोतवाली चौराहे से चलकर हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, कजगांव पड़ाव होते हुए नखास पहुंची। जहां गोमती नदी के किनारे बने शक्ति कुण्ड में एक-एक करके प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। विसर्जन करने की जिम्मेदारी प्रभारी शिवचरण निषाद भल्लू, रोहित निषाद, बलराम निषाद सहित अन्य लोगों ने निभायी। कोतवाली चौराहे पर बने कंट्रोल रूम से संचालन हर्षित गुप्ता ने किया।

अहियापुर मोड़ से लेकर नखास तक शोभायात्रा पहुंचाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने निभायी। शोभायात्रा के उद्घाटन अवसर पर डॉ. आशुतोष सिंह, राकेश वर्मा, शिव गुप्ता, केतन गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष यादव, कृष्णकांत विश्वकर्मा, शिवा वर्मा, महफूज अली सिद्दीकी आदि विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत महासमिति के संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा ने किया। अन्त में महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. संदीप पाण्डेय, राहुल सिंह, दिनेश यादव फौजी, गौरव कुमार सेठ, दीपक अग्रहरि, महेन्द्र प्रजापति, आशीष बोस, अजय पाण्डेय, दीपक जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular