Monday, April 29, 2024
No menu items!

परिषदीय विद्यालयों के कार्य के लिये कलेक्ट्रेट में हुई महत्वपूर्ण बैठक

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पंचायत विभाग के माध्यम से हो रहे कायाकल्प ऑपरेशन के अंतर्गत 19 पैरामीटर से संतृप्तिकरण हेतु कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
कायाकल्प की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्कूल खुलने से पहले टाइल्स का कार्य पूर्ण करा लें। समस्त परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का कार्य पूर्ण कराएं। बाउंड्रीविहीन विद्यालय को बाउंड्री का कार्य कराते हुए संतृप्त कराना सुनिश्चित करें। फर्नीचर विहीन विद्यालयों में फर्नीचर पंचायत के मध्यम से उपलब्ध कराएं। जो भी कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से हो रहे हैं, उनका रख—रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाध्यापक की तय की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी अपने बीडीओ एवं एडीओ पंचायत से मिलकर 2 सप्ताह में दिव्यांग शौचालय का कार्य पूर्ण कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर से टैप रनिंग वाटर का कार्य पूर्ण न कराए जाने के संबंध में BEO से स्पष्टीकरण ले कि अभी तक रनिंग वाटर का कार्य क्यों पेंडिंग है।
उन्होंने कहा कि खुटहन ब्लाक में कक्षा कक्षा में टाइल्स का कार्य ग्राम पंचायत से पूर्ण कराएं। विकास खंड मछलीशहर में जहां संभव हो, वहां बाउंड्रीवाल का कार्य मनरेगा से बीडीओ कराएं। विकास खंड रामनगर एडीओ पंचायत 1 सप्ताह में समस्त कार्य पूर्ण करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नामांकन अभियान चलाकर नामांकन अधिक से अधिक कराएं। सुईथाकला विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी एडीओ पंचायत और बीडीओ बैठक करते हुए फर्नीचर पंचायत विभाग से क्रय कराएं। सुजानगंज के बीडीओ टाइल्स रहित विद्यालयों में टाइल्स का कार्य पूर्ण करें एवं बाउंड्री वाल का कार्य भी कराएं। समसपुर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में रंगाई—पुताई का कार्य सुनिश्चित कराएं। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जलभराव की समस्या यदि कहीं है तो उसको ठीक कराएं। नगर क्षेत्र/नगर पंचायत के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश प्रदान किया गया कि कराए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार कर स्टीमेट का अनुमोदन करते हुए कार्य करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक निर्माण रजा हसन, जिला समन्वयक एमआईएस दुर्गेश पटेल जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विद्युत विभाग के अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत व अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular