Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बौखलाहट में इण्डिया गठबंधन की मजबूत आवाज को गिरफ्तार किया गया: जिलाध्यक्ष

  • ईडी भाजपा के दबाव में काम कर रही, जिला प्रभारी

अजय पाण्डेय
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि उ.प्र. प्रभारी/सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी से आम जनमानस में भारी रोष है। यह कार्रवाई, मोदी-अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया की मजबूत आवाज संजय सिंह को दबाने की साजिश है। इनकी गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों में यूपी सहित पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि 2024 में मोदी इंडिया गठबंधन से चुनाव हार रहे हैं। इसी बौखलाहट में इंडिया की मजबूत आवाज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और आज तक वह निलंबित है। जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी ने कहा कि सांसद संजय जी के खिलाफ पूरा मामला फर्जी, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है। हम लोग इससे डरने वाले नहीं हैं।
इस अवसर पर गुलाब सिंह राठौड़, अमरनाथ यादव, विनोद प्रजापति, शैलेंद्र यादव, डा. दिवाकर मौर्य, अमित श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, मनीष सिंह, सर्वेश सिंह, अनीता मिश्रा, वंदना मिश्रा, सुषमा मिश्रा, साधना त्रिपाठी, पुष्पा दुबे, रम्भा सिंह, शशिधर चौहान, पंकज चौहान, अमित विश्वकर्मा, लक्ष्मण नारायण चौरसिया, रोहित सिंह, लल्लन, प्रदेंद्र, दिनेश पाल, मोहम्मद साकिब, उपेंद्र, शिवानंद विश्वकर्मा, विकास, हीरा लाल, नवनीत, इंद्रजीत यादव, विनय यादव, सूरज बिंद, सनी गौतम, सूर्यनाथ गौतम, अतुल कुमार, बृजेश, राकेश, सौरभ, अमित यादव, सुजीत यादव, अरविंद, धर्म, अमर, धर्मेंद्र, जिया लाल यादव, कृष्णनाथ, वीरेंद्र, धीरज, महेश यादव, दिलेद, गोविंद, अमित, संतोष कुमार, सूरज, सनी मौर्य, महेंद्र यादव, सौरभ, इस्लाम खान, विनय कुमार, नवीन यादव, सतीश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular