Monday, April 29, 2024
No menu items!

किसान दिवस पर जौनपुर में दी गयी जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां पशुपालन, कृषि, उद्यान विभाग सहित कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कनौजिया, डॉ संजीत कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी अधिकारीगण किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। डीडीएम नाबार्ड लल्लन को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पैम्फलेट के माध्यम से किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनपद में मिलेटस की खेती को अधिक से अधिक बढावा दिया जाय। किसानों को बताया जाय कि कम से कम एक चौथाई हिस्से में मिलेटस की खेती अवश्य करें। मिलेटस के बिक्री की भी व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। गांव में खराब हैण्डपम्पों का सर्वे कराकर ठीक करायें। गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर हरा चारा, टीनशेड, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। अभियान चलाकर निर्विविवाद वरासत दर्ज किये जायं। पेंशन ने लाभार्थियों का चयन कर उन्हे पेन्शन का लाभ दिलाया जाय। जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जनपद में धान के बीज का वितरण कराया जा रहा है। 20 जून तक सभी किसानों को बीज का वितरण करा दिया जाएगा। डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने बताया कि जनपद में गेंहू 2125 रुपये प्रति कुंतल से 1 अप्रैल से 15 जून तक खरीद की जाएगी। किसी भी गांव में 100 कुंतल या उससे अधिक गेंहू होगा तो शासन की तरफ से गाँव मे ही गेंहू उठान गाड़ी जाएगी। समस्या आने पर डिप्टी आरएमओं के 7065660760 पर सम्पर्क फोन करें। संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, अधि. अभियंता विद्युत सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular