Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जीवन में सफलता के लिये सत्यनिष्ठा जरूरी: कुलपति

  • पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
  • पूविवि जौनपुर ने विश्वविद्यालय रायपुर को 49 रनों से किया पराजित

अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। भारतीय विश्वविद्यालय संध नई दिल्ली द्वारा आवंटित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर प्रो0 वन्दना सिंह कुलपति ने गुब्बारा छोड़कर पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन की घोषणा की। साथ ही पूर्वी क्षेत्र से आये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच, आफीसियल से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शुभकामना दी।

कुलपति ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए सत्यनिष्ठा की आवश्यकता है। चरित्र जीवन के निर्माण की नींव है और चरित्रवान व्यक्ति ही देश के निर्माण की नींव के पत्थर बनते हैं। आज मीडिया एवं आई0टी0, खेल-जीवन का सजीव उदाहरण युवा पीढ़ी के समक्ष रोचक ढंग से प्रस्तुत कर उत्साहित करता है। विगत वर्षों में खेल एवं विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से सरकार एवं समाज का युवा पीढ़ी से सरोकार बढ़ा है। आज के युवा, खेल को व्यवसाय के रूप में भी स्वीकार करने लग गये हैं। इसी कारण अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में नये-नये खिलाड़ियों के नाम विभिन्न खेलों में सामने आने लगे हैं। विश्वविद्यालय एक ऐसा शैक्षणिक केन्द्र है जहाँ विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा, अपितु उनके जीवन में नये-नये आयाम विकसित करने का अवसर दिया जाता है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 वंदना सिंह कुलपति ने किया जहां विशिष्ट अतिथि महेन्द्र कुमार कुलसचिव, बी0एन0 सिंह परीक्षा नियंत्रक, प्रो0 सुरेश पाठक अध्यक्ष खेलकूद परिषद, अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव, बबिता सिंह सहायक कुलसचिव, प्रो0 ओ0पी0 सिंह, सचिव खेलकूद परिषद आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के बीच हुआ जिसमें रायपुर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जौनपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते 5 के विकेट के नुकसान पर निर्धारित 15 ओवर में 101 रन बनायी जिसमें नीतू गौड़ ने 36 गेंद पर 39 रन, सोनाली सिंह ने 13 गेंद पर 16 रन का योगदान रहा। रायपुर द्वारा गेंदबाजी में दुर्गेश नन्दनी ने 3 ओवर 11 रन देकर 2 विकट, पल्लवी वर्मा 3 ओवर 16 रन 2 विकेट प्राप्त किया। निर्धारित 102 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में रायपुर ने 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन ही बना सकी जिसमें दुर्गेश नन्दनी ने 13 गेंद पर 13 रन एवं खुशी ठाकुर ने 32 गेंद पर 12 रन का योगदान रहा। इस प्रकार से जौनपुर ने रायपुर को 49 रनों से पराजित किया।

इस अवसर पर डाॅ0 राहुल सिंह अध्यक्ष विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह महामंत्री शिक्षक संघ शिक्षक संघ, डाॅ0 नरेन्द्रदेव पाठक, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, पूर्व संयुक्त सचिव खेलकूद परिषद, डाॅ0 मनोज मिश्र, डाॅ0 सुनील कुमार, डाॅ0 दिग्विजय सिंह राठौर, रामजी सिंह पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ, रमेश चन्द्र यादव महामंत्री कर्मचारी संघ, स्वामी नाथ उपाध्यक्ष कर्मचारी संघ, राज नारायण सिंह, सुशील प्रजापति, रजनीश सिंह खेल सहायक, डाॅ0 राजेश सिंह, अशोक सिंह, अरुण सिंह, सतेन्द्र सिंह, अलका सिंह, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में नारायण गुप्ता, राजेश पटेल एवं स्कोरर विपिन सर्राफ रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular