Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बेसिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण, 3 का वेतन अवरुद्ध

एबीएसए ने बच्चों संग टाटपट्टी पर बैठकर चखा भोजन
तेजी बाजार, जौनपुर। बेसिक विद्यालयों के सघन निरीक्षण के दौरान मात्र 7 बच्चों की उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। अनुपस्थित दो शिक्षा मित्रों व एक अध्यापक का वेतन अवरुद्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार कंपोजिट स्कूल सेतापुर के निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी महराजगंज अमरेश सिंह ने बताया कि रामनगर उपधान, सोन मिश्र का पूरा, सराय परशाराम, हरखपुर, जगापुर बनकट आदि आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक विद्यालय रामनगर उपधान में मात्र 7 बच्चों की उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक छोटे लाल प्रजापति को कड़ी फटकार लगाई गई। अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों एवं एक अध्यापक का एक दिन का मानदेय, वेतन अवरुद्ध कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। प्राथमिक विद्यालय सोन मिश्र का पूरा पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने मिड—डे—मिल भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों संग टाटपट्टी पर बैठकर चखा भोजन का स्वाद भी लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular