Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया समरसता कार्यक्रम

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत सराय लोका बीरभानपुर गांव में अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, पूर्व सैनिक फोरम द्वारा मकर संक्रांति समरसता का कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन विभागाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष रघुवंश यादव के आवास पर हुआ जिसकी अध्यक्षता राजनाथ यादव व संचालन चंद्र प्रकाश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय पाण्डेय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने मकर संक्रांति परंपरा, हिंदुत्व के विषय पर ऐसे कार्यक्रमों का करना समाज के लिए और हिंदू राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने संगठन के विषय पर प्रकाश डालते हुए समरसता के विषय में जानकारी दिया। साथ ही कहा कि आज का खिचड़ी पर्व हमें ठाकुरानी से मेहतरानी के बीच की खाई को पाटकर सनातनी हिंदुओं को एकजुटता का संदेश देता है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय एडवोकेट फोरम के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने कहा कि हिंदवा: सोदरा: सर्वे, ना हिंदू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्र समानता। उसी प्रकार से आज हम हिंदू समाज के लोग समरसता कार्यक्रम में उपस्थित हैं। जैसे खिचड़ी में चावल, दाल सहित अन्य प्रकार की चीजें डाल करके इसको बनाया गया है, उसी प्रकार से यह हमारा हिंदू समाज हम लोगों को एक होकर के समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू, संस्कारयुक्त हिंदू, स्वावलंबी हिंदू का निर्माण कर हिंदू ही आगे का मार्ग प्रदर्शित करना है।
इस अवसर पर रमेश मिश्र विभाग उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, कैलाशनाथ यादव विभाग महामंत्री राष्ट्रीय मजदूर परिषद, धनंजय यादव, अनिल यादव, राहुल गौतम, शिव कुमार यादव महामंत्री एडवोकेट फोरम मछलीशहर, बब्बर पाल, गुलशन वेनवंशी, विजय बहादुर यादव, इं. धनंजय यादव, सुरेंद्र प्रताप बेनवंशी, राम सिंगार गौतम, वीरेंद्र गौतम, कमलेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular