Sunday, April 28, 2024
No menu items!

व्यक्ति को संवैधानिक अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी: युवा यादव महासभा

नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री यादवेश इंटर कॉलेज के सभागार में बौद्धिक और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बुद्धिजीवियों की बैठक हुई जहां जिसमें तात्कालिक परिस्थितियों पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही संकल्प लिया कि संविधान की जानकारी और उसकी सुरक्षा के लिए हमें सजग रहना है। युवा यादव महासभा के अध्यक्ष कमलेश यादव ने पुरजोर तरीके से समाज के बीच में इस बात को ले जाने का आह्वान किया कि शिक्षा के महत्व को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना मजबूत समाज बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। संरक्षक जगदीश यादव ने सभी लोगों से एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए छोटी समस्याओं के लिए न्यायालय की बजाय आपसी बैठकों पर जोर दिया। संजय यादव बीरभानपुर ने समाज के आर्थिक रूप से सफल लोगों से आग्रह किया कि जो कतिपय कारणों से विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं, उन्हें भी अवसर दिए जाने की जरूरत है। इसमें जो भी बंन पड़े, हमें करने के लिए संकल्पित रहना चाहिए। सभा का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब यादव ने किया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव ने लोगों से आह्वान करते हुये संविधान की उद्देशिका की शपथ लेते हुए लोगों से अनुरोध किया कि हर किसी को संविधान की उद्देशिका को अपने जीवन में उतारकर उसे जीने का प्रयत्न करना चाहिये जिससे समता मूलक समाज की स्थापना हो सके। इस अवसर पर चतुर्भुज यादव, श्रीप्रकाश यादव, अनिल दीप, अखिलेंद्र कुमार, रामदत्त यादव, जितेंद्र यादव, विजय कुमार, देशबंधु यादव, जयसिंह यादव, रामनयन, संजय यादव, राकेश यादव, उमाराज, इंद्रपाल, वीरेंद्र, लाल साहब, सरोज यादव, पांचू राम, राहुल, धर्मेन्द्र यादव, लाल प्रताप आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular