Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रशिक्षण में मिली सीख को जीवन में अपनाना जरुरी: प्रबंधक

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन समापन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में मिली सीख को जीवन में अपनाना जरूरी है क्योंकि तभी हम समाज और देश के लिए अपनी सार्थकता सिद्ध कर पायेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य राजनीति शास्त्री प्रो. ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड और रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों का सृजन कर रहा है। प्रशिक्षण शिविर से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी। प्रशिक्षक सुनील यादव ने स्काउट गाइड के उद्देश्यों और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता ने बहुत सी गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सजावट, साफ-सफाई, स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया। रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर ढंग से टेंट लगाकर दिखाया और उसकी उपयोगिता को समझाया।
कार्यक्रम संचालक रोवर्स प्रभारी डॉ.कर्मचंद यादव ने व्यवस्थित ढंग से किया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेंद्र पटेल ने छात्र-छात्राओं की टेंट की कला और गतिविधियों को देखकर उनकी प्रशंसा करते हुये उन्हें प्रेरित किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा ने सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular