Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गांव में समाधान थीम में जन चौपाल का हुआ आयोजन

पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवारी तथा ग्राम पंचायत मखदुमपुर में शुक्रवार को सरकार के निर्देशानुसार गांव की समस्या गांव में समाधान थीम के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत मखदुमपुर में प्रधान श्यामजीत यादव उर्फ गोली की अध्यक्षता में उपायुक्त मनरेगा सेल ग्राम विकास उ.प्र. सुरेश चंद्र केसरवानी, एडीओ पंचायत मुमताज अहमद, प्रभारी एडीओ पंचायत अनिल यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सरोज उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत महुवारी प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान भानु प्रताप यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जलालपुर मुमताज अहमद, सहायक विकास अधिकारी कृषि केशव प्रसाद यादव, प्राविधिक सहायक कृषि सोमारू प्रजापति, ग्राम विकास अधिकारी राहुल मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल यादव ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संबंधित समस्याएं यूरिया खाद की समस्याएं छुट्टा पशुओं से खेती को नुकसान, पेंशन, आवास, राशन कार्ड, शौचालय, जॉबकार्ड जैसी अन्य जनसमस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों संग विचार विमर्श करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान पर बल दिया गया।
महुवारी जन चौपाल कार्यक्रम पर सफाईकर्मी सुभाष चंद्र, शैलेश यादव, सुरेंद्र यादव, स्नेह प्रकाश मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, इदरीश अली, शीला यादव, ऊषा मौर्या, राजेश मौर्य सहित बंशलाल यादव, रामचंद्र यादव, भोला यादव, नरसिंह यादव, हीरा लाल यादव, सूबेदार यादव, गुड्डू पहलवान, राज बहादुर यादव, निर्मल यादव, शमशेर यादव, सोभनाथ यादव, शंकर यादव, अखिलेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular