Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर के खिलाड़ियों ने जीता 5 गोल्ड व 4 सिल्वर मेडल

जौनपुर। जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के बल पर उत्तर प्रदेश की तरफ से 5 गोल्ड व 4 सिल्वर सहित नौ मेडल अर्जित किया। खिलाड़ियों ने इसका श्रेय अपने प्रशिक्षक संजीव कुमार साहू को दिया जिनकी देखरेख में लगातार जौनपुर के खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर पर खेलकर मेडल जीत रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में सीनियर वेट कैटेगरी में अश्विन पांडे, शिवानी पांडे, जूनियर वेट केटेगरी में विपिन कन्नौजिया, मोहम्मद निहाल, सब जूनियर में नूर मोहम्मद, कृतार्थ गुप्ता, अध्यम सिंह, आध्या सिंह, वंश जायसवाल ने जनपद का नाम रोशन किया। बता दें कि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी शिवानी पांडे, अश्विन पांडे, नूर मोहम्मद, मोहम्मद निहाल, आध्या सिंह व सिल्वर मेडल खिलाड़ी कृतार्थ गुप्ता, विपिन कन्नौजिया, वंश जायसवाल रहे।

वापस सिटी स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों के परिजनों व एसोसिएशन के मैनेजर शुभम गुप्ता द्वारा माला फूल व गाजा बाजा के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कोच संजीव कुमार साहू ने बताया कि जनपद के खिलाड़ी इसी तरह मेहनत करते रहें तो वह दिन दूर नहीं, जब इन खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक व एशियन स्तर पर होगा।

स्टेशन पर एसोसिएशन के मैनेजर शुभम गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिजनों में विकास वर्मा, संतोष पांडे, अली मोहम्मद, अली कैसर, मोहम्मद मेहताब, अमित निगम, कुंवर अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular