Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जौनपुर की टीम ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स को हराकर फाइनल में बनायी जगह

ऋतिक सैनी को मिला मैन ऑफ द मैच
दीपक कुमार
चन्दौली। क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5वीं पीपी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में बीपी स्कूल दुल्हीपुर में सेमीफाइनल मुकाबले में जौनपुर की टीम ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स को छ: विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पूर्वांचल की टीम ने 25 ओवर में 159 रन नौ विकेट पर बनाये। सुमित सिंह ने शानदार 65 रन सिक्स फोर और तीन सिक्स की सहायता से बनाये। सूरज सिंह ने 25 रन पांच बाउंड्री की मदद से बनाये। रॉनित ने 26 रन में चार बाउंड्री लगाए। जौनपुर मोहम्मद हसन की तरफ से ऋतिक ने 24 रन देकर चार कीमती विकेट लिया। राहुल, अमन, धीरेंद्र ने एक एक विकेट लिया। जवाब में मोहम्मद हसन की टीम ने 23 ओवर में छ: विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में पहुंच गयी। जौनपुर की तरफ से ऋतिक ने शानदार 46 रन चार बाउंड्री और तीन सिक्स की मदद से बनाए। नवनीत ने भी बेहतरीन 44 रन में दो सिक्स और तीन फोर लगाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12 ओवरों में 96 रन की तेज पार्टनरशिप की। सत्यम पाल ने नाबाद 35 रन का योगदान दिया। पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से मिलन, उत्कर्ष, पंकज ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच ऋतिक सैनी को दिया गया। मैच के अम्पायर धनंजय कुमार और वसीम रहे। स्कोरर मुकेश कुमार रहे। मैच रेफरी शौज़ब हुसैन रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular