Sunday, April 28, 2024
No menu items!

आबकारी एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने की मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

मनोज उपाध्याय
जौनपुर। मेडिकल स्टोर संचालकों को चिकित्सक के परामर्श पर ही मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री हेतु निर्देशित किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र के निर्देशन में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रर्वतन अभियान के अन्तर्गत अब्दुल कैस आबकारी निरीक्षक सदर एवं चन्द्रेश द्विवेदी औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर अल्कोहलयुक्त औषधियों, टिचंर एवं मेडिशनल स्प्रिट के शराब के रूप में दुरूपयोग की रोक-थाम हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाले अल्कोहलयुक्त औषधियों, टिन्चर एवं स्प्रिट के दुरूपयोग के संबंध में जॉच की गयी। जॉच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर इस तरह की कोई अनियमितता नही पायी गयी। मेडिकल स्टोर संचालकों को इस संबंध में संयुक्त टीम द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामर्श/वैध पर्चे पर ही ग्राहकों को की जाय तथा उनके स्टाक को भी पंजिका में उल्लिखित किया जाय। इसके अतिरिक्त किसी भी ग्राहक को उसकी बिक्री न की जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular