Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जाति व धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कलम चलायें पत्रकार: संजय जोशी

  • संवेदनशून्य नहीं होता है पत्रकार: ज्ञान प्रकाश सिंह

राजेश मौर्य
जौनपुर। पत्रकार समाज में शिक्षक की भूमिका निभाता है। वह अपनी लेखनी से समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है। पत्रकारों को जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कलम चलानी चाहिये। उक्त विचार जौनपुर नगर में आयोजित वर्तमान मीडिया एवं सामयिक चुनौतियां विषयक संगोष्ठी में प्रख्यात चिंतक एवं लेखक संजय विनायक जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आजादी के पूर्व बड़े-बड़े नेताओं ने समाज को जगाने के लिये अखबार निकालना शुरू किया। इससे वे समाज की मानसिकता में परिवर्तन ले आते थे। राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी भी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक किया।

विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने ‘न कमानों को खीचों न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो’ शेर के माध्यम से पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया और राष्ट्रकवि दिनकर की कविता-कलम आज उनकी जय बोल का उद्धरण देते हुए राष्ट्रीय चेतना की अलख जगायी। साथ ही कहा कि पत्रकार संवेदन शून्य नहीं होता है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सन् 1967 में पारित कानून में छोटी सी गलती पर भी पत्रकारों के लिये सजा व जुर्माना का प्राविधान था। इसे भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया। इसके पहले आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह संगठन समाजसेवा के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सेदारी करता है। कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के अलावा ठंड में कंबल भी वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। आगन्तुकों के प्रति आभार वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन सिंह क्षेम ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में अभ्यागतों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलित किया। मंचासीन अभ्यागतों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् वीरेंद्र मिश्र, राम दयाल द्विवेदी, राम सिंगार शुक्ल गदेला, अखिलेश तिवारी अकेला ने प्रदान करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. प्रेम प्रकाश विश्वकर्मा, शिक्षक नेता डा. विनय सिंह, रामकृष्ण त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, डा. सूर्य प्रकाश सिंह, देवेन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ मनोज मिश्रा, अमित सिंह, केतन विश्वकर्मा, अर्जुन शर्मा, शरद सिंह, कन्हैया पांडेय, अनिल पांडेय, महेंद्र दुबे, राजेश मौर्य, राजीव पाठक, देवी सिंह, नीरज मौर्य, डॉ. मनोज वत्स, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अजित सिंह, अजीत बदल, अनूप कुमार, शिवा सिंह, सुरेंद्र सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, शिखर द्विवेदी, रणंजय सिंह, संजय माली, दुष्यंत सिंह, प्रदीप सिंह, डा. वीरेन्द्र सिंह, जेड हुसैन, दयाशंकर यादव, शिवम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular