Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पत्रकार के पुत्र ने किया कमाल, चहुंओर हो रही चर्चा

  • साहिल ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से बेबाकीपूर्ण किया सवाल

अजय पाण्डेय
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र निवासी साहिल पाल पुत्र पत्रकार महेश पाल ने पुलिस अधीक्षक से प्रश्नों की बौछार करके तहलका मचा दिया। तहसील क्षेत्र के अहिरौली खोराबीर निवासी साहिल इण्टरमीडिएट का छात्र है जिसने प्रधानाचार्य श्वेता राय के नेतृत्व में जनपद के पुलिस आीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मुलाकात किया। इस दौरान जनहित में बड़ी ही बेबाकी तथा निडरता से सवाल करते हुये साहिल ने डाउट्स, अस्पष्ट अथवा क्लियर करते हुए मोटिवेशनल वार्तालाप किया। वहीं अपने बेटे के वार्तालाप से पत्रकार महेश पाल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटे प्रतिभा एवं जिज्ञासा को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि आने वाले भविष्य में साहिल अपने परिवार एवं जनपद के साथ देशहित और राष्ट्रहित में बड़ा नेतृत्व करेगा।

बता दें कि साहिल ने पुलिस अधीक्षक से आम जनता पुलिस प्रशासन से क्यों डरती है? आम जनता अथवा गरीब कमजोर का अक्सर प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस प्रशासन हीला—हवाली क्यों करती है? अक्सर कमजोर एवं गरीब लोग सही रहते हुए भी धनबल के प्रभाव के कारण अन्याय/जुल्म के खिलाफ लड़ने में नाकाम क्यों रहते हैं? पुलिस स्टेशन एवं चौकी के समीप 100 से 200 मीटर दूरी पर चोरी सहित अन्य घटनाएं हो जाती हैं, क्या ऐसे लोगों को पुलिस का भय अथवा कानून का डर नहीं है? पुलिस प्रशासन धनबल के प्रभाव में आकर अन्याय, जुल्म, अपराधी के पक्ष में काम क्यों करती है? जैसे प्रश्नों का बौछार किया। साहिल की बेबाकी एवं निडरता की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक डा. शर्मा ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। इसको लेकर साहिल के विद्यालय, परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जनपद में चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular