Monday, April 29, 2024
No menu items!

डिप्टी सीएम से सम्मान मिलने पर आरके इंस्टीट्यूट में हर्ष

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। राज्य स्तरीय मिशन निरामया कार्यक्रम में जनपद के एकमात्र आरके इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज शाहगंज को रेटिंग में ग्रेड ए मिलने पर लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किए जाने पर इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों और छात्रों में हर्ष का माहौल रहा। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा संस्थान के निदेशक डा. विकास दुबे को उत्कृष्टता के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

नगर के अयोध्या मार्ग स्थित संस्थान पर प्रबंध निदेशक डा. जेपी दुबे ने प्रबंध समिति, संस्था से जुड़े अधिकारियों, कर्मचरियों और अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम समय में आरके इंस्टीटयूट ने जिस मुकाम को हासिल किया है, उसके लिए सभी की मेहनत और सबका प्रयास रहा।

आने वाले समय में हम और भी परिश्रम करके संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों के भविष्य को उज्ज्वल करते हुए और भी ऊंचे पायदान पर पहुंचने का प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर प्राचार्य अर्पिता मिश्रा, संतोष यादव, गीता राव, डा. वसीम अहमद, डा. विपिन, डा. सोनू चौहान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular