Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी कलश यात्रा

  • तुलसी पीठ उत्तराधिकारी रामचन्द्र दास आकर्षण के केन्द्र

बिपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शुक्रवार सुबह बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्री हनुमत कथा के पूर्व कलश शोभायात्रा में रथ पर सवार तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी कथा वाचक रामचन्द्र दास जी गाजे बाजे के साथ आगे—आगे चलते रहे। थोड़ी देर बाद अनंत श्री विभूषित गुरू शरण जी महराज पंडोखर सरकार भी शोभायात्रा में सम्मिलित हो गये। वाराणसी से आए श्रीकाशी भैरव डमरू दल ने डमरूओ की डमडमाहट से शोभायात्रा को उल्लास से भर दिया।

वातावरण डमरू और डीजे की ध्वनि से गुंजायमान होता रहा। शीतला चौकियां से निकली शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती रहीं। कलश यात्रा बड़ागर चौराहा, चौकियां चौराहा, विशेषरपुर, पचहटियां मार्ग से होते हुए सूरज घाट पहुंची जहां से महिलाओं ने कलश में जल भरा। तत्पश्चात प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल से होते हुए शोभायात्रा पुनः शीतला चौकियां धाम कथा पंडाल पर पहुंचा। मां शीतला कार्यसमिति के तत्वावधान में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, बच्चे आदि मौजूद रहे।

डमरू दल ज्योतिषमान, जयराज, अंकित, सिब्बू सहित 11 लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से शीतला चौकियां कथा पंडाल तथा कलश यात्रा भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular