Sunday, April 28, 2024
No menu items!

होली मिलन में हुआ कवि सम्मेलन एवं कर्मचारी सम्मान समारोह

जौनपुर। फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन ने होली मिलन, कवि सम्मेलन व कर्मचारी सम्मान समारोह किया जहां जनपद के प्रत्येक क्षेत्र से औषधि व्यवसाइयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य संदीप चतुर्वेदी (वाराणसी) प्रांतीय अध्यक्ष सीडीएफयूपी एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन व संस्था के जोन सचिव प्रेम नारायण जायसवाल रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए होली की बधाई दिया। साथ ही अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्थाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, महामंत्री विनय गुप्ता, देवेश निगम सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों लगभग एक दर्जन से अधिक ऐसे कर्मचारियों का सम्मान माल्यार्पण, शाल, मिठाई एवं गिफ्ट देकर किया गया जो किसी भी एक दवा प्रतिष्ठान पर निरंतर लगभग विगत 25 वर्षों से अनवरत कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और दे रहे हैं।
सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों में सुमंता राजभर, श्याम लाल प्रजापति, बलराज जी, सत्य नारायण यादव, रामजीत मौर्य, कैलाश मौर्या, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, बहादुर, रामचंद्र यादव, नरेंद्र शर्मा, आदि का नाम उल्लेखनीय रहा।
इस दौरान जनपद के प्रसिद्ध कवि समाजीत द्विवेदी प्रखर, डॉ. प्रमोद वाचस्पति व डा. संजय सिंह ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया। वाराणसी से पधारे अन्य पदाधिकारियों का सम्मान देवेश निगम एवं प्रेम नारायण जायसवाल ने किया। समापन पर सोमेश्वर केसरवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विनय गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक लालजी गुप्ता, महेन्द्रनाथ सेठ, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्या, चेयरमैन अशोक गुप्ता, संयोजक देवेश निगम, सह‌ संयोजक अम्बरीष मौर्या, उपाध्यक्ष जागेश्वर केसरवानी, संजीवन, नवनीस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular