Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़े गये कृष्णा

शोहराब
जौनपुर। 6 माह पहले वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संगम कला ग्रुप दिल्ली द्वारा 40वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता “सुरतरंग” का वाराणसी और गोरखपुर चैप्टर का क्षेत्रीय फिनाले कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के आयोजन हेतु कृष्णा पटेल को नयी दिल्ली में आल इंडिया ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में “बेस्ट चैप्टर” के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया जो कमानी ऑडिटोरियम मण्डी हाउस में आयोजित था। उक्त अवसर पर देश की जानी-मानी हस्ती पद्मश्री सम्मानित गज़ल गायिका पीनाज़ मसानी ने कृष्णा पटेल को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

कृष्णा पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करना हमारे लिये गौरव का क्षण है जिसके लिये उन्होंने संगम कला ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएसके सूद, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, क्षेत्रीय महासचिव सुनैना सिंह, पत्नी अनुपमा पटेल आदि को दिया। जिन्होंने हमें बेहतर काम करने के लिए हमेशा प्रेरित किया। सामाजिक कार्यों के अलावा कृष्णा पटेल बतौर संगीतकार, गीतकार और एक अच्छे गायक कलाकार के तौर पर देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उनके कई हिन्दी एल्बम यू ट्यूब पर आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular