Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रेमी के लिये पति को छोड़ा, प्रेमी हुआ फरार

  • पीड़िता तीन दिनों से बैठी है प्रेमी के घर, घरवालों से प्रेमी को बुलाने पर अड़ी

अमित गुप्ता
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते तीन दिनों से प्रेमी के घर अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला न्याय की गुहार लगा रही है। प्रशासन महिला को न्याय दिलाने की बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। पीड़िता ने बताया कि हमारी शादी बजरंगनगर चौकी के एक गांव में हुई थी। हमारा परिवार ठीक ठाक चल रहा था। हम दोनों लोग दिल्ली में रह रहे थे। इसी दौरान मेरे फोन पर अज्ञात फोन आया, बात होने लगी उसने अपना नाम अमुक (परिवर्तित नाम) बताया। उसके बाद मेरे पति और मुझसे बात होने लगी। बातों बातों में उसने हम लोगों को दिल्ली से यह कहकर बुलाया कि सूरत आ जाओ हम अच्छी नौकरी दिला देंगे। हम दोनों अपने बच्चे के साथ सूरत आकर एक साथ रहने लगे। एक दिन मेरे पति काम करने के लिये बाहर चले गए थे। इसी दौरान उसने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर हमारे साथ दुष्कर्म कर रहा था कि मेरे पति आ गये। हम दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला हो गये। दोनों लोगों में बहस होने लगी। तभी आरोपी बोला कि मैं शादी करूंगा और दोनों बच्चों को अपना नाम दूंगा। जिसके बाद मेरे पति मुझे छोड़कर दिल्ली चले गये।

पति के जाने के बाद हम दोनों लोग सूरत में रहने लगे। कुछ माह रहने के बाद आरोपी मुझे मेरे मायका लेकर आया और तीन दिन साथ रहकर अपने घर चला गया। एक महीना रहने के बाद मोबाइल बंद कर मुंबई फरार हो गया। लगातार मोबाइल बंद रहने के बाद बीते 11 अक्टूबर को थाना चंदवक पहुंचकर पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई। न्याय नहीं मिलते देख मैं आरोपी के घर अपने दो बच्चों के साथ पहुंची तो घर वाले यह कहकर रखने से इनकार कर रहे हैं कि अमुक (परिवर्तित नाम) व्यक्ति से हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है। रही बात जमीन जायजाद की तो पिता के नाम से 12 फुट जमीन है उसमें से तीन फुट की हिस्सेदार हो, लेकर रह सकती हो। मगर तुम्हारा खर्च कैसे चलेगा इसके जिम्मेदार हम लोग नहीं होंगे। चंदवक थाना की यह घटना जिसमें अपने दो मासूम बच्चों के साथ पीड़िता लगातार तीन दिनों से न्याय के लिये दर दर भटक रही है। जिसको लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसे में सवाल खड़ा करता है कि अगर पीड़िता व उसके दो मासूम बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular