Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दीवानी में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अजय पाण्डेय
जौनपुर। सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को ‘‘विधिक सेवा दिवस‘‘ पर वाणी रंजन अग्रवाल जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन में ज्योति अग्रवाल सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला प्राधिकरण की देख-रेख में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाणी रंजन अग्रवाल जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पैनल अधिवक्ता मृदुल यादव एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पराविधिक स्वयंसेवक सुनील गौतम को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्योति अग्रवाल सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला प्राधिकरण के निर्देशन में ‘‘विधिक सेवा दिवस’’ पर समस्त तहसीलों एवं ब्लाकों के स्कूल व कालेजों में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर एवं रैली निकालकर जनसामान्य को जागरूक किया गया। साथ ही केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में एवं आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करायी गयी। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 9 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित सभी प्रकार के सुलह-समझौते योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में 9 नवम्बर को समस्त न्यायिक अधिकारियों की प्रथम समीक्षा बैठक की गयी जिसमें अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular