Monday, April 29, 2024
No menu items!

लायंस क्लब स्टार ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आजमगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के बगल में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर शुक्रवार को लगाया गया। इस दौरान कुल 597 मरीजों का परीक्षण व इलाज किया गया। पेटेंट दवा कम्पनियों द्वारा मरीजों को दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारुकी, डा. एसएल गुप्ता, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. रुचि मिश्रा, डा. मो. तैय्यब, डा. सालेह, डा. अभिषेक रावत, डा. वेंकटेश व उनकी पूरी टीम, सच्चिदानंद सिलाची सिमरन पैथोलॉजी एवं टीम मौजूद रहे। इस दौरान डा. वेंकटेश श्रीवास्तव ने चिन्हित सात आंख के मरीजों का नि‌:शुल्क आपरेशन हेतु चयनित किया। इनका आपरेशन जौनपुर स्थिति चिकित्सालय में किया जायेगा।

लायंस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 दवा कंपनियों द्वारा नि:शुल्क दो लाख की दवायें मरीजों को वितरित किया गया। कमजोर वर्ग को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना बेहद मानवीय कार्य है। संस्था प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन कर सेवा करती है। यह निरंतर चलता रहेगा। साथ ही आगंतुक चिकित्सकों, दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों, मरीजों, तिमारदारों एवं संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मनोज जायसवाल, रूपेश जायसवाल, मनीष अग्रहरि, सुरेंद्र तिवारी, रविकांत जायसवाल, पवन साहू, राजपत जायसवाल, मोहम्मद अब्बास, सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular