Monday, April 29, 2024
No menu items!

लायन्स क्लब ने ई-वेस्ट जागरुकता रैली निकाली

JAUNPUR NEWS : लायन्स क्लब ने ई-वेस्ट जागरुकता रैली निकाली

ई-वेस्ट दान करने के लिये 14 कलेक्शन सेण्टर बने
जौनपुर। लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने पूरे भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव शुरू किया। इस अभियान के अन्तर्गत जौनपुर लायन्स संगठन द्वारा ई- वेस्ट जागरुकता रैली शाही किला से निकाली गई। रैली को ई-वेस्ट मल्टिपल कोआर्डिनेटर/एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदभावना पुल, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलंदगंज होते हुए चौरा माता मंदिर तक गई। रैली में सभी लायन्स क्लब के सदस्य बैनर लिए इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट के प्रति जागरूक करते व ई-कचरा को दान करने के लिए प्रोत्साहित करते चल रहे थे।

ई-कचरा संग्रहण के लिए 14 कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं जहां कोई भी ई-वेस्ट सामान समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक 13 फरवरी तक दे सकता है।
इस दौरान एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि ई-वेस्ट से निकलने वाले ज़हरीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। ई-कचरा दुनिया के कुल जहरीले कचरे का 70% हिस्सा बनाता है। भारत में 82% ई-कचरा हमारे उपकरणों से आता है जो कैंसर का कारण बन सकता है। ई-कचरा नदियों और झीलों को ज़हर देता है। अत्यधिक जहरीले रसायनों के माध्यम से मिट्टी को दूषित करता है। इस अभियान के माध्यम से ई-कचरे के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरुकता फैलेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपना ई-कचरा दान करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।

टीबी मुक्त भारत अभियान के चेयरमैन सै. मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि ई-वेस्ट जनस्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है, इसलिए अपने पुराने खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के आइटम लायन्स क्लब को दान करें जिससे ई-वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण हो सकें और वह फिर से रीसाइक्लिंग में जा सके। कार्यक्रम का संचालन मनीष गुप्ता ने किया।

इसके पहले लायन्स मेन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायन्स गोमती सचिव सै. कमर हसनैन दीपू, लायन्स सूरज से संतोष साहू, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय, लायन्स पवन चार्टर अध्यक्ष ने सुरेन्द्र प्रधान ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, शशांक सिंह, राजीव श्रीवास्तव, डा राजेश मौर्य, रामकुमार साहू, अरविंद बैंकर, अजीत सोनकर, संजय सिंघानिया, सुधा मौर्या सहित लायन्स क्लब मेन, गोमती, सूरज, पवन, क्षितिज के कई सदस्य उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular