Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नशा मुक्ति को लेकर लायन्स परिवार ने निकाली जागरूकता रैली

  • रैली निकालकर नशा मुक्ति का दिया गया संदेश

अजय पाण्डेय
जौनपुर। लायन्स क्लब संगठन जौनपुर द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली रीजन चेयरमैन संतोष साहू, जोन चेयरमैन विष्णु सहाय व आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाली गई। रैली को दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व मनीष गुप्ता कैबिनेट सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लायन्स सदस्य नशा मुक्ति जागरूकता के स्लोगन, नारे लिखि तख्तियां, बैनर लिए व नशा मुक्ति जागरूकता नारे “अब तो है बस एक ही सपना,
नशा मुक्त हो भारत अपना।”, “नशे से बनानी दूरी है, क्योंकि परिवार जरूरी है।” “गुटखा, पान, तम्बाकू इनसे हैं नुकसान, मुंह का कैंसर होता है और जा सकती है जान।” लगाते चल रहे थे। इसके माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक कर रहे थे तथा आगे आगे माइक पर प्रेरणा दाई गीत गाते चल रहे थे। रैली नगर पालिका परिसर से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, लायन्स तिराहा, सद्भावना पुल होते हुए किला रोड तक गई। रैली में लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन, लायन्स क्षितिज, लायन्स रायल क्लब के सदस्य शामिल रहे।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि कहा कि यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो, क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का सशक्त मार्ग है और इस मार्ग को अपनाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है और यही शिक्षा सफलता का संकेत देती है। डिस्ट्रिक्ट एरिया चेयरमैन देवेश गुप्ता ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि युवा से लेकर बुजुर्ग तक नशे के शिकार हो रहे हैं। नशे के कारण लोगों में कैंसर, गले की बीमारी, दमा, फेफड़ों आदि की बीमारी घर कर रही है। रैली के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहे हैं। नशा नाश का दूसरा नाम है। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर शकील अहमद, धनन्जय पाठक, सतीश चन्द्र मौर्य, सुरेन्द्र प्रधान, शशांक सिंह, अजय गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, गौरव श्रीवास्तव, संतोष साहू, पवन जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश किशोर, डा संजीव मौर्य, सुधा मौर्य, दशरथ मौर्य, डा सूरज जायसवाल, विनय बरौतिया, मधुसूदन बैंकर, जीहशम मुफ्ती, वजीह, राजेन्द्र खत्री, जागेश्वर केसरवानी, दीपक साहू, प्रदीप प्रधान सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular