Sunday, April 28, 2024
No menu items!

5 दिन बन्द रहेंगे मदिरालय: जिलाधिकारी

अजय पाण्डेय
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अनुज झा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र एवं राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के पत्र के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं लोक शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए अनुज झा जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश किया कि जनपद जौनपुर की 2 मई के सायंकाल 6 बजे से मतदान दिवस के 4 मई को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व के 12 मई को सायं 6 बजे से मतगणना समाप्ति के 13 मई को रात्रि 12 बजे तक जनपद की मादक पदार्थों की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानों (देशी शराब विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी एवं माडल शाप बार, सी0एल0-2. एफ0एल0- 2/2 बी) बन्द रहेंगी तथा अन्य मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी। उक्त बन्दी अवधि का अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular