Monday, April 29, 2024
No menu items!

पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय दिलाती है लोक अदालत: ट्रिब्यूनल जज

  • लोक अदालत में एक्सीडेंट क्लेम के 53 मामलों का हुआ निस्तारण

हिमांशु श्रीवास्तव
जौनपुर। विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम की अध्यक्षता में मातापुर स्थित अधिकरण में लोक अदालत का आयोजन हुआ। मोटर एक्सीडेंट के 53 मामलों का निस्तारण हुआ।पीड़ित परिवारों को 3.85 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी।

51 प्रकीर्ण मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें रिफंड बाउचर के माध्यम से 2.75 करोड़ रुपए याचीगण के पक्ष में अवमुक्त हुए। पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। कहा कि लोक अदालत में पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय मिलता है दुर्घटना के बाद परिवार के मुखिया की मृत्यु पर परिजनों को जितनी जल्दी आर्थिक सहायता मिल जाए उतनी जल्दी ही परिवारों के जख्मों पर मरहम लगता है।

बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, बुजुर्गों के इलाज इत्यादि परिवार के मुखिया के निधन पर प्रभावित होते हैं अधिवक्ता लोक अदालत के माध्यम से पीड़ित परिवारों को समय से क्षतिपूर्ति दिलवाकर अत्यंत पुनीत कार्य करते हैं। वादकारी के हितलाभ व त्वरित न्याय के उद्देश्य की पूर्ति के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, राना प्रताप सिंह, आरवी सिंह, एसपी सिंह, बिहारी लाल पटेल, एके सिंह, जेपी सिंह, बृजेश निषाद, नीलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, अवधेश यादव, अरविंद अग्रहरि, जेसी पांडेय, सनी यादव, सूर्यभान, केके शर्मा, अरविंद अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular