Monday, April 29, 2024
No menu items!

मछलीशहर-फूलपुर 220 केवी ट्रान्समिशन लाइन ऊर्जीकृत

डिस्कॉम ने विद्युत टावरों एवं लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाने के निर्देश
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। उ0प्र0पा0ट्रा0का0लि0 द्वारा जिले के मछलीशहर तहसील के कटाहित खास गांव में नए बने 400/220 केवी मछलीशहर विद्युत उपकेन्द्र से 220 केवी मछलीशहर-फूलपुर ट्रान्समिशन लाइन को कल शनिवार को ऊर्जीकृत कर दिया है। उक्त जानकारी एस0के0 मौर्य अधिशाषी अभियन्ता ट्रान्समिशन प्रयागराज ने देते हुये बताया कि इसके ऊर्जीकरण के पश्चात 220/132 केवी फूलपुर उपकेन्द्र को ऊर्जा का चौथा स्रोत प्राप्त हो जाएगा।
220/132 केवी फूलपुर उपकेन्द्र को ऊर्जा के स्रोत के रूप में 220 केवी प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 220 ट्रान्समिशन लाइन, 220 केवी सारंगपुर- झूंसी ट्रान्समिशन लाइन और 220 केवी सारंगपुर ट्रान्समिशन लाइन से ऊर्जा मिलती हैं, अब 220 केवी मछलीशहर-फूलपुर ट्रान्समिशन लाइन के जरिए ऊर्जा का चौथा स्रोत प्राप्त हो जाएगा।
132/33 केवीए मुंगराबादशाहपुर उपकेन्द्र (उकनी) में कार्यरत अवर अभियन्ता मनोहर के अनुसार इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी। डिस्कॉम ने मछलीशहर तहसील के कटाहित खास से 220 केवी मछलीशहर-फूलपुर लाइन के आस—पास बसे ग्रामीणों को दी हिदायत कहा कि विद्युत टॉवर पर नही चढ़े तार नही छुएं लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखने के दिए निर्देश।
उक्त ट्रान्समिशन लाइन जिले के मछलीशहर तहसील के कटाहित खास से निकलकर ग्राम कौरहा, मथुरा, जडाऊपुर, बटनहित, रामपुर कलां, अमोघ, गोधुवा, सोहांसा, पिडौना, हरभानपुर, लतीफपुर, कोड़ापुर, भमई हुसामगंज, हेमापुर होते हुए प्रयागराज जिले के फूलपुर तहसील के महावीरन में 220/132 फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र तक आ रही है।
अधिशासी अभियन्ता (ट्रान्समिशन) प्रयागराज एसके मौर्या ने कहा कि 220 मछलीशहर-फूलपुर ट्रान्समिशन लाइन का करेन्ट फ्लो हो गए हैं, इसका ध्यान रखें जिससे जनहानि की सम्भावना न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular