Monday, April 29, 2024
No menu items!

महेन्द्रनाथ जी दयालु व नेक दिल इंसान थे: लायंस क्लब परिवार

अजय पाण्डेय
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर ने कचहरी रोड स्थित लायन्स बालाजी तिराहा पर शोकसभा किया जहां लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रनाथ सेठ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा किया। चौराहे पर चारों ओर से मोमबत्ती जलाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस दौरान दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि लोकप्रिय, समाजसेवी, प्रमुख व्यवसायी महेन्द्रनाथ सेठ बहुत ही दयालु व नेक दिल इंसान थे। वे हर वर्ग को साथ लेकर चलते थे और सदैव सभी के सुख दुःख में खड़े रहते थे। महेन्दनाथ जी का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से हम लोग काफी मर्माहत हैं। हम सभी को उनकी याद सदा सताती रहेगी। चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने बताया कि इस लायन्स तिराहा का निर्माण तत्कालीन जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के अनुरोध पर मोहम्मद मुस्तफा के सत्र काल 2015 में हुआ था। इस तिराहा के निर्माण के संयोजक महेन्द्र नाथ सेठ रहे जिनके सहयोग व प्रयास से ही इस लायन्स बालाजी तिराहा का निर्माण हो पाया था।
शोकसभा में मनोज चतुर्वेदी, विमल सेठ, सै. मो. मुस्तफा, डा संजीव मौर्य, परमजीत सिंह, अशोक मौर्य, राधेरमण जायसवाल, गोपीचंद साहू, डा शिवानन्द अग्रहरि, सोमेश्वर केसरवानी, नीरज शाह, ज़ीहशम मुफ्ती, संदीप गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, संजय केडिया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular